वन वर्कर यूनियन पंजाब के मुलाजिम 13 जून को मोहाली में देंगे धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 जून। वन वर्कर यूनियन पंजाब के जिला लुधियाना के साथियों ने सोमवार को जिला लुधियाना रेंज समराला अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में गारी नर्सरी में रेंज समराला में साथियों के साथ बैठक की। इस बैठक में बड़ी संख्या में रेंजा के सहकर्मी शामिल हुए। इस मौके पर वित्त सचिव बूटा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पंजाब सरकार की हार का कारण कर्मचारियों की मांगों का समाधान न होना है। यदि पंजाब की आप सरकार ने संयुक्त मोर्चा के साथ बैठक कर कच्चे कर्मचारियों की पक्की व पुरानी पेंशन बहाली, वेतन आयोग का बकाया आदि मांगों का समाधान कर लिया होता तो आज पंजाब सरकार की यह हालत नहीं होती। उन्होंने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों ने इन कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो संगठन 13 जून को मोहाली में रोष रैली व मार्च करेगा। जिला उपाध्यक्ष रवि माछीवाड़ा ने कहा कि वन विभाग में 25-25 वर्षों से कार्यरत श्रमिकों को नियमित नहीं किया जा रहा है, नए कार्य लक्ष्य कम किए जा रहे हैं, मनरेगा कार्यों के लक्ष्य बढ़ाए जा रहे हैं। इस धरने में सिंघरा सिंह, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, जग्गी राम, राजपाल सिंह, हंसराज हंस सिंह, मुनी लाल, विजय मंडल व बड़ी संख्या में कारों और टेंपो में समराला के साथी मौजूद रहेंगे।