किसानों का डीसी दफ्तर पर हल्ला-बोल, विरोध कर रहे हैं जिले के गावों में बायो-गैस प्लांट्स लगाने का

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भीषण गर्मी में महिला किसान भी बड़ी तादाद में डटी रहीं, किसानों की दोटूक वॉर्निंग-गैस प्लांट्स बंद करो

लुधियाना 11 जून। जिले के जगरांव और खन्ना के गांवों में बायो गैस फैक्ट्रियों के खिलाफ जारी आंदोलन लगातार तूल पकड़ रहा है। किसान जत्थेबंदियों की अगुवाई में कई गांव के लोगों ने यहां मंगलवार को डीसी दफ्तर के बाहर हल्ला-बोल रैली की। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी तादाद में महिलाएं भी इस धरने-प्रदर्शन में शामिल रहीं।

प्रदर्शनकारियों को किसान नेता कमलजीत खन्ना समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांव भूंदड़ी, अखाड़ा, घुंगराली राजपूतों और मुश्काबाद में लग रही गैस फैक्ट्रियों से जान-माल को बड़े पैमाने पर खतरा पैदा हो रहा है। प्लांट्स वाले इलाकों में दुर्गंध, प्रदूषण के साथ तमाम किस्म की बीमारियां फैलेंगी। गांवों में लग रही फैक्ट्रियां आबादी के बेहद करीब हैं।

किसान नेताओं ने दावा किया कि खन्ना के पास गांव घुंघराली राजपूतानमें चल रही फैक्ट्री के साइड-इफैक्ट्स तो सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद फैक्ट्री को बंद किया जा रहा। जबकि बाकी निर्माणाधीन फैक्ट्रियों के लाइसेंस रद्द नहीं किए गए। जबकि हजारों गांववाले इनका विरोध कर रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर नेताओं ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। लोकसभा चुनाव के दौरान इसी मुद्दे पर विरोध जताते गांववालों ने मतदान का बहिष्कार तक किया था। तब भी शासन-प्रशासन इस मामले में कोई सुध नहीं ले रहा है।

———–

 

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया