बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने पिछली बार सपा उम्मीदवार को हराया था 3 लाख वोटों से, इस बार एक लाख से ही जीते
नई दिल्ली 10 जून। इस लोकसभा चुनाव के नतीजे बड़े उलटफेर करने वाले रहे। खासकर यूपी में कांग्रेस-सपा गठजोड़ ने जिस तरह बीजेपी को पछाड़ा, उससे सपाई गदगद हैं।
सीएम आदित्य योगीनाथ का सियासी-बुलडोजर उनकी कर्मभूमि गोरखपुर में भी नहीं चल सका। इस सीट पर चुनावी-नतीजों में भले ही सपा हार गई, लेकिन भाजपा की जीत का अंतर भी पिछली बार की तुलना में एक तिहाई ही रह गया। जिससे उत्साहित सपा नेताओं ने बीजेपी को चिढ़ाने की मंशा से ‘घमंड टूटने की बधाई’ नारा देते दिलचस्प होर्डिंग शहर में लगा डाले। ये होर्डिंग सोशल-मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि गोरखपुर सीट पर साल 2019 के लोस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार रामभुआल निषाद को तीन लाख एक हजार 664 मतों से हराया था। इस बार उनकी जीत का अंतर सपा उम्मीदवार काजल निषाद के मुकाबले जीत का अंतर सिमट कर एक लाख तीन हजार 432 रह गया।
————