आज दिल्ली में हुए GCC राउंडटेबल में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ एक ज़रूरी मीटिंग हुई। यहां पंजाब में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट तेज़ करने और ग्लोबल लेवल पर मिलकर काम करने पर डीटेल में बात की गई। इस दौरान मिस्टर अब्दुल रहमान मोहम्मद अहमद (बहरीन), मिस्टर मिशाल मुस्तफ़ा जे. अलशेमाली (कुवैत), मिस्टर हैथम हसन अल मल्की (सऊदी अरब), मिस्टर ईसा सालेह अब्दुल्ला शिबानी (ओमान) और मिस्टर मोहम्मद हसन अल जाबिर (कतर) के साथ पॉजिटिव और कंस्ट्रक्टिव बातचीत हुई।
इंवेस्टर्स समिट 2025 का इनविटेशन
मीटिंग में सभी मेहमानों को मोहाली में होने वाली इंवेस्टर्स समिट 2025 के इनवाइट दिए गए। साथ ही पंजाब में आने वाले समय में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के मौकों पर भी डीटेल में चर्चा हुई। सरकार का साफ़ विज़न है कि ग्लोबल पार्टनरशिप को स्ट्रॉन्ग करके, नई इंडस्ट्री लगाकर और जॉब्स के नए मौके बनाकर पंजाब में बड़ा इन्वेस्टमेंट लाया जाए।
