मिसेज बिट्टू ने कसा है तंज, हमें बोरिया-बिस्तर बांधने की सलाह देने वाले देख लें, हम यही रहेंगे
लुधियाना 10 जून। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बीच वाक-युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा। बिट्टू के मंत्री बनने पर रविवार को एमपी वड़िंग ने पॉजेटिव-कमेंट किया था कि अगर बिट्टू मंत्री बनते हैं तो अच्छी बात है। वह उनके पुराने दोस्तों में शामिल हैं।
हालांकि इसके बावजूद बिट्टू के मंत्री बनने के बाद उनकी पत्नी अनुपमा कौर ने वड़िंग-दंपति पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राजा वडिंग और उनकी पत्नी अमृता वड़िंग कहते थे कि बिट्टू को अपना बोरिया-बिस्तर बांध लेना चाहिए। चुनाव हारने के बाद उनको वापस जाना है।
मिसेज बिट्टू ने उसी लहजे में अब पलटवार किया कि हम तो जीत गए, देश में भाजपा की सरकार बन गई। लुधियाना की बात करें तो शहरी मतदाताओं ने बिट्टू को जिताया, लेकिन देहात में उनको घुसने नहीं दिया। विरोधी देहात इलाकों में अकेले घूमते रहे, जिसका उन्हें फायदा मिला। अनुपमा ने यह भी कहा कि अब भाजपा आ गई, जो लोग कहते थे कि बोरिया-बिस्तर बांध लो। अब वे समझ लें कि उनका बोरिया-बिस्तर नहीं बांधेगा। वे (बिट्टू) लुधियाना में रहकर लोगों के लिए काम करेंगे। हमारा लक्ष्य पंजाब को खुशहाल बनाना है। शहर में एम्स जैसे बड़े अस्पताल बनेंगे। अहंकार करने वालों को अपमान का सामना करना पड़ता है।
———-