हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गुरुग्राम में टेस्ला का हरियाणा का पहला एक्सपीरियंस एंड डिलीवरी सेंटर ओपन किया। सीएम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने टेस्ला का स्वागत करते हुए कहा कि ये हरियाणा के लिए गर्व की बात है।
हरियाणा बना निवेशकों का हब
सीएम ने बताया कि हरियाणा अब देश-विदेश के निवेशकों का फेवरेट हब बन गया है। 2014 में राज्य का एक्सपोर्ट सिर्फ 70 हजार करोड़ था, जो अब 2025 में 2 लाख 75 हजार करोड़ पार कर चुका है।
MSME और औद्योगिक विकास
पिछले 11 साल में हरियाणा में 12 लाख से ज्यादा MSME सेटअप हुए हैं। औद्योगिक प्लॉट्स के लिए नई लीजिंग पॉलिसी बनाई गई और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को बेहतर बनाया गया।
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को बूस्ट
टेस्ला सेंटर के खुलने से गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को नया बल मिलेगा। यहां मॉडल Y की लाइव डिस्प्ले, सर्विस बे और 250 किलोवाट तक के सुपर चार्जर लगाए गए हैं। अगले 6 महीने में दिल्ली-एनसीआर में और चार्जिंग स्टेशन आएंगे।
भविष्य में असेंबलिंग यूनिट
टेस्ला हरियाणा में CKD असेंबली यूनिट लगाने की प्लानिंग कर रही है। इससे हजारों हाई-टेक जॉब्स और बैटरी, सॉफ्टवेयर और AI स्टार्टअप्स को भी फायदा मिलेगा। गुरुग्राम ऑटो R&D हब और मजबूत होगा।
