हवारा ने अदालत से लगाई गुहार, सारे केस की सुनवाई एक ही अदालत में हो, 9 जुलाई तक रिकॉर्ड होंगे तलब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेअंत हत्याकांड के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में दर्जनों मामले दर्ज है आतंकी हवारा पर

चंडीगढ़ 8 जून। भूतपूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्याकांड में शामिल रहा आतंकी जगतार सिंह हवारा जेल में बंद है। उस पर बेअंत हत्याकांड के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में दर्ज हैं। उस पर कई अदालतों में लंबित दर्जनों मामलों की सुनवाई होती रहती है। इसको ही हवारा ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनके वकील से पूछा है कि हवारा पर किस-किस अदालत में मामले लंबित हैं।

यहां गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में बंद हवारा ने इस बारे में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। अदालत ने 9 जुलाई तक इस मामले में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। हवारा ने याचिका में कहा था कि वह फिलहाल जेल में बंद हैं। हर मामले में खुद पेश नहीं हो सकता है। ऐसे में संबंधित सरकार की जिम्मेदारी है कि उसे हर हाल में अदालत में पेश किया जाए, मगर ऐसा नहीं किया जा रहा।

हवारा ने याचिका में यह भी कहा कि उसके खिलाफ सभी मामलों की सुनवाई किसी एक कोर्ट में होनी चाहिए। उसके खिलाफ दिल्ली में कुल 31, हरियाणा में एक, चंडीगढ़ में तीन और पंजाब की कई जिला अदालतों में कुल 31 मामले लंबित हैं। गौरतलब है कि साल 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में जगतार सिंह हवारा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद हवारा के खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हुए। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई पर इस संबंध में डेटा के साथ जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। जिसके बाद दाखिल याचिका पर आगे सुनवाई होगी।

बता दें कि हवारा समेत 15 जून, 2005 को खरड़ थाने में दर्ज केस के मुताबिक उनसे हथियार और आरडीएक्स बरामद किया गया था। बेअंत हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार हवारा जनवरी, 2004 में अपने साथियों जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भ्यौरा और हत्या मामले में दोषी देवी सिंह के साथ बुड़ैल जेल में बनाई सुरंग से फरार हो गया था। देवी सिंह को छोड़ तीनों बाकी आरोपी पकड़े गए थे।

———–

 

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है