भगवान का घर भी नही छोडा,मंदिर में चोरी दान पेटी भी उठा कर ले गये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /7 जून: चोरों ने भगवान का घर भी नही छोडा,फाजिल्का की झूले लाल कालोनी में एक मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है। एक्टिवा पर सवार होकर आए दो चोर मंदिर से दान पेटी ही उठा कर ले गए। जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में आरोपियों की तलाश करने की मांग की जा रही है। मंदिर के गद्दी नशीन गुलशन ठक्कर ने बताया कि कल करीब 11 बजे दो नौजवान स्कूटी पर सवार होकर आए और मंदिर में दाखिल हो गए। जिसके बाद एक नौजवान ने मंदिर में पड़ी दान पेटी उठाई और स्कूटी पर रख फरार हो गए। घटना का पता तब लगा जब आज मंदिर की दान पेटी खोलने के लिए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य पहुंचे तो दान पेटी गायब पाई गई। दान पेटी गायब देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद कैमरे चेक किए गए तो पता लगा कि कल मंदिर में दाखिल हुए चोर मंदिर से दान पेटी चोरी कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले हर महीने दान पेटी खोली जाती थी। लेकिन पिछले दो महीनों से दान पेटी नहीं खोली गई। जिसे आज खोला जाना था। अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में हजारों रुपए थे, जो चोरी कर लिए गए।
————–

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी