watch-tv

Election 2024 : राष्ट्रपति से मिला NDA का गुट, सरकार बनाने का दावा किया पेश

NDA

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(नई दिल्ली , 7 जून 2024 )  Election 2024 : NDA ने अपनी सरकार बनाने का दाव पेश किया है। आज बैठकों के कई दौर के बाद NDA के तमाम नेताओं का समूह राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू से मिलने पहुंचा और इसी के साथ उन्होंने अपनी सरकार एक बार फिर बनाने का प्रस्ताव रखा। सरकार बनाने के इस दावे को पेश करने के लिए एनडीए से अमित शाह राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, और नीतीश कुमार जैसे कई और बड़े नेता पहुंचे, कुल मिलाकर एनडीए के साथ उनके 16 दल राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी भी आज शाम करीब 6:30 बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने पहुचेंगे। राष्ट्रपति उनको पीएम नामित करने के बाद ही अधिकारिक तौर पर शपथ लेने का वक्त और जगह बताएंगी।

एनडीए ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को 293 सीटें ही मिली थी, जोकि बहुमत के आंकड़ों से ज्यादा है, लेकिन अगर बात केवल बीजोपी कि की जाए तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे थी। ऐसे में बैठकों का लंबा दौर चला। हालांकि अब NDA ने पूर्ण रूप से अपनी सरकार बनाने का फैसला किया है , इसी विषय पर वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात भी करेंगे और अपनी सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।

NDA

लालकृष्ण आडवाणी से मोदी की मुलाकात

एनडीए संसदीय दलों की बैठक में पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया जिसके बाद मोदी लालकृष्ण आडवाणी से से मिलने पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया। संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि, यह सत्ता प्राप्त करने का, सरकार चलाने का या कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड समूह है.” प्रधानमंत्री के रूप में मोदी लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। जिसमें विश्व के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

 

 

 

Leave a Comment