watch-tv

Election 2024: मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत, BJP ने कराया था केस जर्ज

rahul gandhi

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 7 जून 2024  : मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज एक बड़ी राहत मिल गई है। बेंगलुरू की एक अदालद ने कर्नाटक बीजेपी द्वारा दर्ज किए गए मानहानि केस में राहुल गाधी को जमानत दे दी है।
कोर्ट ने राहुल गांधी को ये ज़मानत व्यक्तिगत रूप से पेश होने के दौरान ही दे दी है और कोर्ट की अगली सुनवाई 30 जून को हो सकती है। दरअसल मामला कुछ यूं है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने अखबार में एक आपत्तीजनक विज्ञापन जारी किया था जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उनपर मामला दर्ज किया।

rahul gandhi

राहुल ने की थी ये गलती..

राहुल गांधी ने राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था और ये आरोप उन्होंने सन 2019 से 2023 के बीच में लगाया था, जिसके बाद बीजेपी ने इसी मुद्दे पर कार्यवाही करते हुए राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया । जानकारी के मुताबिक इसी केस में कोर्ट ने 1 जून को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को ज़मानत दी थी और उनको कोर्ट में पेश होने के लिए भी कहा गया था, जिसके बाद वे पेश भी हुए थे । जस्टिस केएन शिवकुमार ने पाहुल गांधी कोल 7 जून को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नेता राहुल गांधी ने बीजेपी को महंगाई और बेरोज़गारी के मामले पर घेरा था जिसके बाद बीजेपी ने इसपर सख्त कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया लेकिन इसी के साथ कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत भी हासिल की थी।

Leave a Comment