पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दलजीत राजू के घर पर देर रात फायरिंग की बड़ी वारदात हुई। बुधवार-वीरवार रात कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर के बाहर आए और अचानक से दनादन गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर को टारगेट करते हुए 15 से ज्यादा राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर के मारे बाहर निकल आए और पूरे गांव में दहशत फैल गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को कई खाली कारतूस मिले जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर एक धमकी भरी चिट्ठी भी फेंक गए, जिसमें पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान और हमले के कारणों की जांच कर रही है।
राजू ने सरकार से सुरक्षा की अपील की
आप नेता दलजीत राजू ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए सरकार से तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गांव में लोग सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं। राजू पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशा विरुद्ध मुहीम’ के कोऑर्डिनेटर भी हैं और उनके घर पर हुआ हमला बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
गांव के सरपंच के मुताबिक फायरिंग करीब रात एक बजे हुई। बदमाश पिस्टल से लगभग 16 राउंड फायर करके फरार हो गए। पूरी वारदात CCTV में कैद हुई जिसमें हमलावरों को लगातार गोलियां चलाते और मैगजीन बदलते हुए देखा जा सकता है। जाते-जाते वे चार कागज के टुकड़े फेंक गए जिन पर ‘राजा काला गैंग’ और ‘5 करोड़’ लिखा हुआ था।
फगवाड़ा राजनीति में अहम चेहरा
दलजीत राजू पहले कांग्रेस में थे और कपूरथला जिले के प्रधान भी रह चुके हैं। बाद में वे आप में शामिल हुए और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान के करीबी माने जाते हैं। फगवाड़ा के 91 गांवों में उनका अच्छा प्रभाव है। पुलिस मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
