Listen to this article
लुधियाना 6 जून। फिरोजपुर रोड स्थित अंसल प्लाजा के बाहर एक थार को अचानक आग लग गई। आग लगी देख आसपास के लोगों में शोर मच गया। जिसके बाद लोगों ने आग बुझाओ यंत्र के साथ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार वीरवार को एक काले रंग की थार गाड़ी आरती चौक से मल्हार रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अंसल प्लाजा के एकदम आगे गाड़ी को आग लग गई।