लड़की के चक्कर में गई युवक की जान, बड़े भाई के सामने युवक के हाथ पकड़कर काटा गला, रिश्तेदारों ने घेरी चौकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीन दोस्तों ने ही कर डाला एक दोस्त का मर्डर

लुधियाना 6 जून। बाड़ेवाल के सुआ रोड पर एक युवक की उसी के तीन दोस्तों ने पीटाई की। जिसके बाद युवक के बड़े भाई के सामने ही छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि लड़की के चक्कर में यह हत्या की गई है। मृतक युवक की पहचान बाड़ेवाल के रहने वाले विकास कुमार (22) के रुप में हुई है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने विकास के भाई विक्कू कुमार की शिकायत पर गांव बाड़ेवाल के सूरज उर्फ गोलू, मनोज साहनी और अजय साहनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार हवाले कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मां की बीमारी का बहाने लगाकर ले गए दोस्त
विक्कू ने बताया कि उसका छोटा भाई विकास पेंटर का काम करता था। वह पांच जून की रात को घर पर मौजूद था। इसी दौरान पहले उसे एक दोस्त बुलाने के लिए आया। लेकिन वह नहीं गया। जिसके बाद सूरज उसके पास घर पर आया। उसने कहा कि उसकी मां बीमार है और उसे रघुनाथ अस्पताल दाखिल कराया है। जिसके बाद विकास उसके साथ चला गया। जहां पर दिनों आरोपी उसे सुआ रोड पर ले गए और हत्या कर दी।

दो ने पकड़े हाथ एक ने काटा गला
विक्कू ने बताया कि रात तक जब विकास घर नहीं आया तो उसने तलाश करनी शुरु की। इसी दौरान वह सुआ रोड पर पहुंचा। जहां पर देखा कि आरोपी विकास को पीट रहे थे। उसने शोर मचाया। जिसके बाद मनोज और अजय ने उसके भाई को उसके हाथों से पकड़ लिया, जबकि सूरज ने उस पर धारदार हथियार से उसके गले पर वार किए। जिस कारण उसके गले पर गहरे कट लग गए। जिसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

लड़की के चक्कर में की हत्या, परिवार ने चौकी बाहर किया प्रदर्शन
वहीं विकास की मां और बहन द्वारा लड़की के चक्कर में विकास की हत्या होने के आरोप लगाए हैं। लेकिन पुलिस द्वारा लड़की व उसके परिवार को मामले में नामजद न करने पर परिजनों ने चौकी बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विकास की एक लड़की से दोस्ती थी। करीब छह महीने पहले विकास अपनी मां के साथ लड़की के घर रिश्ता लेकर गए, लेकिन उन्होंने तीन साल बाद शादी करने की बात कही। जिसके बाद एक युवक राहुल ने विकास को मार देने की धमकी दी। परिवार का आरोप है कि लड़की वालों ने विकास की हत्या करवाई है। वहीं चौकी रघुनाथ इंचार्ज एएसआई हमराज सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हरियाणा में स्वच्छता और सुंदरता को लगेंगे पंख, विभिन्न शहरों के लिए 342 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एचपीडब्ल्यूपीसी (शहरी स्थानीय निकाय) की बैठक नेगोसिएशन के बाद लगभग 11 करोड़ 90 लाख रुपये की हुई बचत मुख्यमंत्री ने सिविल कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के दिए निर्देश स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यान, स्वच्छ हरियाणा सुंदर हरियाणा बनाना सरकार का लक्ष्य – मुख्यमंत्री

पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले का मामला सुलझाया; बीकेआई के पांच कार्यकर्ता हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार स्वतंत्रता दिवस से पहले इस मॉड्यूल द्वारा योजनाबद्ध आगे के आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया गया मॉड्यूल का संचालन हरविंदर रिंदा के निर्देश पर विदेश स्थित मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर द्वारा किया जा रहा था मॉड्यूल ने हाल ही में एसबीएस नगर में शराब की दुकान के अंदर हमले की योजना बनाई थी; आगे भी ऐसे हमले करने का काम सौंपा गया: डीजीपी गौरव यादव बरामदगी के लिए ले जाते समय गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया: एआईजी सीआई नवजोत महल

हरियाणा में स्वच्छता और सुंदरता को लगेंगे पंख, विभिन्न शहरों के लिए 342 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एचपीडब्ल्यूपीसी (शहरी स्थानीय निकाय) की बैठक नेगोसिएशन के बाद लगभग 11 करोड़ 90 लाख रुपये की हुई बचत मुख्यमंत्री ने सिविल कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के दिए निर्देश स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यान, स्वच्छ हरियाणा सुंदर हरियाणा बनाना सरकार का लक्ष्य – मुख्यमंत्री

पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले का मामला सुलझाया; बीकेआई के पांच कार्यकर्ता हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार स्वतंत्रता दिवस से पहले इस मॉड्यूल द्वारा योजनाबद्ध आगे के आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया गया मॉड्यूल का संचालन हरविंदर रिंदा के निर्देश पर विदेश स्थित मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर द्वारा किया जा रहा था मॉड्यूल ने हाल ही में एसबीएस नगर में शराब की दुकान के अंदर हमले की योजना बनाई थी; आगे भी ऐसे हमले करने का काम सौंपा गया: डीजीपी गौरव यादव बरामदगी के लिए ले जाते समय गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया: एआईजी सीआई नवजोत महल