watch-tv

मोदी ने की 181 रैलियां व रोड शौ,फिर भी नही दिलवा पाये बहुमत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /6 जून: लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ही नहीं बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सभी राज्यों में जाकर रैली और रोड शो किए लेकिन उसके बाद भी बीजेपी को मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल सका। लोकसभा रिजल्ट में बीजेपी 240 पर ही रुक गई और बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई जिसकी वजह से अब उन्हें सरकार बनाने के लिए अपनी सहयोगी पार्टियों का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने भी लोकसभा चुनाव में जीतने के दो महीनों में 181 रैलियां व रोड शौ किये। इसी तरह सैंकडे से अधिक रैलियां जेपी नड्डा व अमित शाह ने भी की थी।
पीएम मोदी का स्टाइक रेट
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखकर हर किसी के मन ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या पीएम मोदी का मैजिक अब कम हो गया है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो ख्खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी ने इस लोकसभा चुनाव के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं की। उन्होंने 181 रैलियां की और 167 सीट कवर की। अगर नतीजों पर नजर डाले तो बीजेपी ने उनमें से 91 सीटों पर जीत दर्ज की जिसके अनुसार पीएम मोदी का स्ट्राइक रेट 54 प्रतिशत रहा।
रैली और रोड शो का परिणाम
लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने रैलियों/रोड शो के आंकड़ों पर नजर डाले तो पीएम मोदी ने यूपी में 31 जगहों रैलियां/ रोड शो किए। उनमें से बीजेपी 13 सीट ही जीत पाई और वोट शेयर 30.0 रहा। पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने 20 रैलियां/ रोड किए। उनमें से बीजेपी 6 सीट ही जीत पाई। जबकि वोट शेयर 27.2 रहा। महाराष्ट्र में उन्होंने 17 रैलियां/ रोड किए। उनमें से बीजेपी 2 सीट ही निकाल पाई। जबकि वहां पर 29.2 वोट शेयर रहा। बिहार में नरेंद्र मोदी ने 15 रैलियां/ रोड शो किए। उन इलाकों में बीजेपी 7 सीट ही जीत पाई और वोट शेयर 49.3 रहा। ओडिशा में पीएम मोदी ने 12 रैलियां/ रोड शो किए। उन इलाकों में बीजेपी 12 सीटें जीत गई और वोट शेयर 45.3 रहा। कर्नाटक में पीएम मोदी ने 10 रैलियां/ रोड शो किए उन इलाकों में बीजेपी 8 सीट जीत पाई और वोट शेयर 53.3 रहा। मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने 10 रैलियां/ रोड शो किए उन इलाकों में बीजेपी 10 सीटें जीत गई। जबकि वहां पर वोट शेयर 47.3 रहा। वहीं झारखंड में इस बार पीएम मोदी ने 9 रैलियां/ रोड शो किए। उन इलाकों में बीजेपी ने 5 सीटें जीती और वोट शेयर 53.2 रहा। राजस्थान में पीएम मोदी ने 9 रैलियां/ रोड शो किए। जिसके बाद उन इलाकों में पार्टी 3 सीट जीत गई। जबकि वोट शेयर 51.3 रहा। गुजरात में पीएम मोदी ने रैलियां/ रोड शो किए उनमें से बीजेपी 5 सीट जीत गई और वोट शेयर 43.2 रहा। तमिलाडू में पीएम मोदी ने 6 रैलियां/ रोड शो किए और उन 6 इलाकों में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई। वहां पर वोट शेयर 53.4 रहा। पीएम मोदी ने पंजाब में भी 4 रैलियां/ रोड शो किए लेकिन उन इलाकों में बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाई। वहां पर वोट शेयर 54.2 रहा। हरियाणा में पीएम मोदी ने तीन सीटों पर रैलियां/ रोड शो किए लेकिन उन सीटों में से बीजेपी 1 ही सीट जीत पाई। वहां का वोट शेयर 47.5 रहा। केरल में पीएम मोदी ने तीन रैलियां/ रोड शो किए उन सीटों में से बीजेपी एक ही सीट जीत पाई। वहां का वोट शेयर 23.6 रहा। इसी से स्वाल उठने लगा है कि क्या मोदी मैजिक धुधला हो रहा है,ऐसा ही स्वाल आरएसएस ने भी उठाया था कि मोदी के सहारे सबकुछ नही छोडना चाहिये।
————

Leave a Comment