पंजाब/यूटर्न /6 जून: घर के आगे से बूथ ना हटाने को लेकर हुए विवाद उपरांत एक भाई की हत्या कर दी गई जबकि दूसरे भाई को घायल कर दिया गया। यह वारदात मानसा जिले की है। मरने वाले युवक की पहचान गुरमीत राम के रूप में हुई जबकि घायल हुए भाई की पहचान मनजीत राम के रूप में हुई है। उक्त मामले में थाना लंबी पुलिस ने 14 व्यक्तियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरजंट सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है। 1 जून मतदान वाले दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा उसके चाचा मनजीत सिंह के घर आगे बूथ लगाया था। दलीप राम सरपंच जो कि आम आदमी पार्टी से संबंध रखता है, ने उसके चाचा व पिता गुरमीत राम को कहा कि आपके अपने घर के पास कांग्रेस का बूथ (टैंट) न लगवाएं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता व चाचा ने कहा कि अब तो बूथ लग ही गया है तो दलीप राम सरपंच गुस्सा होकर चला गया। इसके बाद 4 जून की शाम करीब साढे 6 बजे जब वह, उसके पिता व चाचा घर में मौजूद थे, कि गांव के सरपंच दलीप राम, मलकीत राम, बूटा राम, संदीप राम, संदीप राम, गगनदीप राम, हरबंस सिंह, हैप्पी, जसवीर सिंह, हर्षपिंदर सिंह, रामेश सिंह, अमृतपाल सिंह निवासी पंजावा हथियारों से लैस होकर उनके घर दाखिल हुए और आरोपियों ने मेरे पिता एवं चाचा पर हमला कर दिया। जिसके उसके पिता व चाचा को गंभीर चोट लगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरमीत राम व मनजीत राम को सरकारी अस्पताल लंबी दाखिल करवाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पातल बठिंडा के लिए रेफर कर दिया। जहां उसके पिता गुरमीत राम की की मौत हो गई। डीएसपी फतेह सिंह बराड़ ने पीडि़त पक्ष को इंसाफ का भरोसा दिया व कहा कि आरोपियों को तलाश की जा रही है।
—————
चुनावी रंजिश में एक भाई की हत्या,दूसरे को घायल किया
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं