पंजाब/यूटर्न /6 जून: मुंबई के बाद अब पंजाब से होर्डिंग गिरने की खबर सामने आई है। बेमौसम बारिश और तेज आंधी से बिलबोर्ड गिर गया, जिसके नीचे दबकर कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चकनाचूर वाहन दिखाई दे रहे हैं। मोहाली के जीरकपुर में एक बड़ा सा बिलबोर्ड अचानक से जमीन पर आ गिरा। होर्डिंग के गिरते ही आसपास के लोगों को फटने जैसी एक तेज आवाज सुनाई दी। 5 खड़ी गाडिय़ों के ऊपर यह बिलबोर्ड गिरा, जिससे वाहनों के शीशे टूट गए और छत पिचक गई। इस हादसे से सडक़ पर जा रहे राहगीर डर गए और इधर-उधर देखने लगे।
पंजाब में भी हुआ था हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई के घाटकोपर में तेज आंधी से 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग गिर गया था। यह होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था, जिसकी चपेट में कार, टू-व्हीलर्स और पैदल यात्री आ गए थे। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 74 लोग जखमी हो गए। इसी तरह का एक हादसा पंजाब के मोहाली में हुआ।
5 वाहन हुए क्षतिग्रस्त
मोहाली में हुए होर्डिंग हादसे में कोई भी व्यक्ति जखमी नहीं हुआ। इस घटना में सिर्फ वाहन ही क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह बिलबोर्ड किस कंपनी का है और इसका मालिक कौन है।
————–
पंजाब में आंधी से गिरा होर्डिंग, गाडिय़ां हुईं क्षतिग्रस्त, सामने आया वीडियो
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं