लुधियाना/यूटर्न /4 जून: इंडिया गठबंधन केन्द्र में अपनी सरकार बनाने का लिये बडा खेला कर सकती है। ऐसा सूत्रों से पता चला व कांग्रेस के प्रधान खरगे ने भी ईशारों ईशारों में कहा है कि कल इंडिया गठबंधन की मीटिंग होगी अगर अन्य दलों के लोगों के साथ समर्पक करना होगा तो मीटिंग के बाद सभी बैठ कर फैसला लेगें। ज्ञात रहे कि एनडीए के पास फिलहाल 289 की संखया है,जबकि इंडिया गठबंधन के पास 238 तक संखया है। जबकि दर्जनों सीटों का अभी परिणाम नही आया है,इंडिया गठबंधन को उमींद है कि यूपीए का आंकडा और कम होगा व इंडिया गठबंधन के आकंडे बढेगें। वहीं चैनलों की डिबेट में भी इंडिया गठबंधन के प्रक्ताओं ने सीधे सीधे अन्य दलों को न्यौता दिया है कि वह उनका साथ दें तांकि एक बढीया सरकार जिसे संविधान की मान्याता के अनुसार चलना है,आये वह उनका स्वागत करेगें।
कांग्रेस की खास नजर नितीश चंदर बाबू नायडू पर
क्यास लगाये जा रहे है कि इंडिया गठबंधन ने दोनों नेताओं से समपर्क साधा है,सूत्र तो यह भी बताते है कि नितीश कुमार को तो डिप्टी प्रधानमंत्री बनने का भी प्रलोभन दिया है,इसी तरह महारष्टर के बडे नेता शरद पवार ने अन्य दलों से भी समपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसके अलावा चंदर बाबु नायडू के साथ भी समपर्क किया जा रहा है,दोनों नेताओं के पास 30 से 32 सीटे है,इसके अलावा 16 अन्य आजाद उमींदवारों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है,उनको अपने खेमें में लाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहें है।
सबसे पहले बडे दल को बुलाया जायेगा
केन्द्र सरकार बनाने के लिये सबसे पहले बडे दल यानि भाजपा को बुलाया जायेगा,फिर उनको अपना बहुमत साबित करने के लिये बोला जायेगा,अगर एनडीए खेमें से कुछ दल पीछे हट गये तो उसके बाद इंडिया गठबंधन सभी दलों के पत्र लेकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। जिसके बाद ही इंडिया गठबंधन सत्ता में आ सकता है।
क्या कहते है,खरगे व राहुल
कांग्रेस के प्रधान व सांसद राहुल गांधी ने प्रैस वार्ता में कहा कि मोदी जी को नैतिकता के आधार पर अस्तीफा देना चाहिये,मोदी ने ने देश के लोगों को शर्मसार किया है,उनकी भाषा किसी प्रधानमंत्री की ना होकर गली मोहल्ले वाली थी,लोगों ने महंगाई,बेरोजगारी,किसानी मसलों,युवाओं ने नौकरियों,महिलाओं ने सुरक्षा को लेकर इंडिया गठबंधन को वोट दिये। मोदी ने बृजभूषण को टिक्ट ना देकर उनके बेटे को टिक्ट दिया,तांकि बृतभूषण की ताकत कम ना हो लेकिन जनता ने उनको हरा दिया,समृति इरानी,जिसने महिलाओं की सुरक्षा के लिये कभी मूंह नही खोला उनको भी लोगों नेअसली जगह पर हरा कर पहुंचा दिया। वह तो चुनाव ही मोदी के खिलाफ लडे थे और इसी कारण जनता ने भी गठबंधन का साथ दिया। मोदी जी के खिलाफ वोट दिया,अब मोदी जी को सत्ता में रहने का कोई हक्क नही है।
————
इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिये कर सकता है,बडा खेला,कांग्रेसी प्रधान ने कर दिया ईशारा
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं