मोहाली 4 जून। यहां ईको सिटी-टू एरिया में गमाडा द्वारा नई सीवर लाइन डालने के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था। बीती रात अंधेरे में एक सांड़ इस गड्ढे में गिर गया।
जानकारी के मुताबिक पूरी रात सांड़ गड्ढे में ही तड़पता रहा। सुबह जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो मदद के लिए कई संस्थाओं और जिला प्रशासन के साथ संपर्क करने का प्रयास किया गया। इसके बाद डीसी ऑफिस और नगर निगम को भी सूचना दी गई। यह कॉल गो-ग्रास सेवा समिति के पास भी पहुंची। इसके बाद समिति की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने सांड़ को रेस्क्यू करने का काम शुरु किया गया।
काफी मशक्कत के बाद सांडड को बाहर निकाला गया। उसे फेज-वन के गऊ हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसका इलाज कर उसकी जान बचाई जा सकी। समिति के सदस्यों के मुताबिक गहरे गड्ढे से सांड़ को बाहर निकालना काफी मुश्किल काम था। टीम ने मौके पर एक बड़ी पोकलेन मशीन बुलाई। फिर नंदी महाराज को बेल्ट से बांधकर मशीन की मदद से लिफ्ट कर बाहर निकाला। सांड़ की एक टांग टूट चुकी थी। डॉक्टरों को एक टांग काटनी पड़ी, लेकिन इससे उनकी जान बच गई है।
———–
मोहाली में सीवर लाइन के गड्ढे में गिरा सांड़ एनजीओ ने पोकलेन के जरिए बाहर निकाला
Nadeem Ansari
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं