नौ जून को महरौली के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में होगा विशेष समागम इस खास अवसर पर
लुधियाना/यूटर्न/3 जून। बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से सात और नौ जून को विशेष समागम कराए जाएंगे। रकबा स्थित यादगारी भवन में श्री गुरु अर्जुन देव और बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में सात जून को शहीदी समागम कराया जाएगा। जबकि नौ जून को महरौली स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब इस मौके पर विशेष समागम होगा।
फाउंडेशन के प्रमुख कृष्ण कुमार बावा, इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयोजक प्रिंसिपल बलदेव बावा, फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष करनैल सिंह गिल, हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष उमराव सिंह छीना, महासचिव राजू बाजड़ा, परमिन्दर सिंह ग्रेवाल और जसवंत सिंह छापा की देखरेख में दोनों समागम की तैयारियां हो रही है। बावा ने बताया कि 7 जून को सुबह जपुजी साहिब के पाठ के बाद बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन में दीवान सजाया जाएगा। आयोजन के दौरान लंगर व छबील लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय गुरु अर्जन देव जी और शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर के साथ दिल्ली महरोली में शहीद हुए 740 सिंहों और बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के चार वर्षीय पुत्र बाबा अजय सिंह जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जबकि 8 जून चप्पड़ गांव पटियाला में भी समागम होंगे। उक्त कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एसपी सिंह ओबराय विशेष तौर पर गुरुद्वारा साहिब पहुंचेंगे। समारोह में उन्हें बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदी समारोह हरियाणा के कुरक्षेत्र बैरागी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। जबकि 9 जून को बाबाजी के शहीदी स्थल दिल्ली महरोली स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में समारोह आयोजित किया जाएगा। 9 जून को सोनीपत नज़दीक बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी की याद में राज्य स्तरीय खेल में शामिल होंगे और बाबा जी की चरण स्पर्श प्राप्त श्री खंडा डेरा में नतमस्तक होंगे।
————-