अजीत सिंह राजपूत
बेमेतरा 03 June : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024- संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ का मतगणना कल 4 जुन 2024 (मंगलवार) को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर के अन्दर बनाये गये मतगणना कक्ष में सबेरे आठ बजे से होगी। कृषि उपज मंडी में मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है। आज दिनांक 03.06.2024 को कृषि उपज मंडी परिसर में लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना कार्य के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को फॉलिंग, ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों की जानकारी दिया गया। जिसमें मतगणना कक्ष में ले जाने वाली सामाग्री कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निगआफिसर द्वारा प्रदाय किये गये EVMs& VVPATs की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रो में प्रयोग में लायी गई है। प्लास्टिक पेन/पेंसिल। मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बिडी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य अनुचित सामग्री लाना प्रतिबंधित है।
एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने आज रिहर्सल (माक ड्रिल) के दौरान कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर मतगणना स्थल में तीन लेयर में की गई सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं जिसमे जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स) लगाया गया है जिसका निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024- संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ का मतगणना कार्य कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में स्थित भवन में होना है मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने, आदर्श अचार सहिता का पालन करने एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर डां. अनिल बाजपयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मनीष सिंह राजपूत सहित जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।