साइकिल इंडस्ट्री में अहम योगदान डालने वाली 8 कारोबारियों व संस्थाओं को किया सम्मानित, गवर्नर ने दिए ‌अवॉर्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विश्व साइकिल दिवस पर AICMA की और से तीसरे पुरस्कार समारोह का आयोजन

लुधियाना 3 जून। तीन जून को विश्व साइकिल दिवस पर एआईसीएमए (ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) की और से अपने तीसरे पुरस्कार वितरित समारोह का आयोजन होटल पार्क प्लाजा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय साइकिल क्षेत्र के भीतर उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पण का जश्न मनाना, विकास और मान्यता की संस्कृति को बढ़ावा देना था। इस समारोह में पंजाब के राज्यपाल व प्रशासक यू.टी. चंडीगढ़ बनवारी लाल पुरोहित मुख्य रुप से उपस्थित हुए। वहीं मुख्य अतिथियों में प्रोफेसर आदर्श पाल विग अध्यक्ष पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इनकम टैक्स कमिश्नर राजीव वढेरा, नगर न गम कमिश्नर संदीप ऋषि भी शामिल हुए। इस दौरान एआईसीएमए की और से एवन साइकिल के मालिक ओंकार सिंह पाहवा की अध्यक्षता में साइकिल इंडस्ट्री में अहम योगदान देने वाले आठ कारोबारियों व संस्थाओं को अवॉर्ड वितरित किए गए। यह  अ‌वॉर्ड छह अलग अलग श्रेणियों में दिए गए। जिन्हें गवर्नर बनवाली लाल पुरोहित द्वारा ‌वितरित किया गया।

यह आठ ‌अ‌वॉर्ड किए गए वितरित
भोगल सेल्स कॉर्पोरेशन और भोगल संस के मैनेजिंग पॉर्टनर एस.एस. भोगल को लाइफटाइम सर्विसस अ‌वॉर्ड साइकिल बिजनेस पर्सन, लाइफटाइम सर्विसस अ‌वॉर्ड साइकिल एग्जीक्यूटिव एवन साइकिल के पूर्व प्रेजिडेंट प्रीतपाल कृष्ण बेरी, आउंटसटेडिंग सर्विसस अ‌वॉर्ड अर्बन मोबीलिटी, पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम, महाराष्ट्र के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बापूसाहेब गायकवाड और पहली साइकिल मेयर, मुंबई और स्मार्ट कम्यूट फाउंडेशन, मुंबई की डायरेक्टर फिरोजा दादन, साइकिल और पार्ट्स के लिए एस. अंगद सिंह मेमोरियल इनोवेशन अवार्ड विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के मालिक चरणजीत सिंह विश्वकर्मा और अमर व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग व एनबीडी करण अग्रवाल, भारतीय साइकिल उद्योग में वर्ष 2024 का सबसे प्रभावशाली स्टार्ट-अप करने वाले  EMOTORAD पुणे के डायरेक्टर राजीब गंगोपाध्याय, वहीं  आउटसटेंडिंग साइकिल स्पोर्टसपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जर्मनी में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता एसो को दिया गया।

साइकिलिंग को बढ़ावा देने पर दिया जोर
इस दौरान पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर आदर्श पाल विग ने पर्यावरण मानदंडों, इसके अनुपालन और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के क्षेत्र में साइकिल उद्योग का समर्थन करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।  लगीं एआईसीएमए के अध्यक्ष आदित्य मुंजाल ने सहायक नीतियों और बुनियादी ढांचे की वकालत करते हुए विभिन्न स्तरों पर साइकिल चलाने को संस्थागत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निरंतर विकास, विशेष रूप से पीएलआई, अनिवार्य मानकों, 5% जीएसटी, सुरक्षित बुनियादी ढांचे और निर्यात विकलांगताओं को दूर करने के लिए उद्योग की मांगों को संबोधित करने में केंद्र सरकार की अनिवार्य भूमिका पर प्रकाश डाला। एआईसीएमए के उपाध्यक्ष ऋषि पाहवा ने माननीय राज्यपाल और सभी सम्मानित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

गर्वनर ने कहा आने वाला कल साइकलिंग का होगा
इस दौरान गर्वनर ने कहा कि साइकिल इंडस्ट्री जल्द बढ़ेगी। क्योंकि हालात आगे जाकर ऐसे आ जाएंगे कि लोगों को अपनी गाड़ियां शहर से बाहर रोककर आगे साइकिलों पर आना पड़ेगा। इसी के चलते उन्होंने युवा पीढ़ी को इस इंडस्ट्री के साथ जोड़ने के लिए कहा। इस दौरान गवर्नर की और से अपने युवा समय को भी याद करते कहा कि तब साइकिल का दौर था, जो अब के दौर से काफी अच्छा था। उन्होंने कहा कि साइकिल से कई तरह की बीमारियां ठीक होती हैं। पैदल चलने से ज्यादा अच्छा है साइकलिंग करना। जबकि उन्होंने कहा कि लुधियाना में भी साइकिल ट्रैक बनाए जाए, ताकि बायसाइकिल इंडस्ट्री और आगे बढ़ सके।