watch-tv

चुनाव आयोग की सख्ती, कांग्रेसी नेता जयराम रमेश से फौरन मांगा गृहमंत्री पर लगाए आरोप का जवाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ईसी ने उन 150 कलेक्टरों के नामों की लिस्ट मांग ली, जिन्हें कथित तौर पर गृहमंत्री अमित शाह ने धमकाया

नई दिल्ली 3 जून। चुनाव आयोग ने सोमवार को कांग्रेसी नेता जयराम रमेश से कहा कि वे वोट काउंटिंग से पहले गृह मंत्री पर लगाए आरोप के मामले में फौरन जवाब दें। जिसमें 150 कलेक्टरों को शाह द्वारा कथित धमकी भरे फोन करने का दावा किया गया। यह जवाब सोमवार शाम तक सबूत सहित मांगा गया।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने जवाब देने के मामले में चुनाव आयोग से सात दिन का वक्त मांगा था। इसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया। इससे पहले रविवार को इलेक्शन कमीशन ने जयराम रमेश के दावे का संज्ञान लिया था। चुनाव आयोग ने जयराम को एक पत्र लिखकर कहा कि वे अपने दावे से जुड़ी डिटेल शाम सा बजे तक शेयर करें। हालांकि कांग्रेसी नेता ने जवाब नहीं दिया। इस बात की भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी कि जवाब न मिलने पर चुनाव आयोग क्या अगली कार्रवाई की है।

गृह मंत्री पर लगाया था यह आरोप : जयराम रमेश ने एक जून को सोशल मीडिया x पर एक पोस्ट की थी। कहा था कि गृह मंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर्स से फोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफसरों से बात हो चुकी है। अफसरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है और अस्वीकार्य है।

————

 

Leave a Comment