watch-tv

चंडीगढ के थानों में अब तैनात होगें 2-2 इसपैक्टर,डीजीपी के सखत आदेश पैडिंग शिकायत बर्दाशत ना होगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न /3 जून: पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिये डीजीपी ने आदेश दिये है कि चंडीगढ के थानों में अब एक नही बल्कि दो इंसपैक्टर बैठा करेगें,जिनको ऐरिया बांटा जायेगा,अगर फिर भी शिकायतें पैडिंग पडी रही तो उनको खिलाफ सखत कार्रवाई होगी। देखा गया है कि चंडीगढ़ के थानों में काम का बढ़ता भोज और रोजाना आ रही शिकायतों को देखते हुए यह आदेश दिये गये है। चंडीगढ़ के डीजीपी सुरेंद्र यादव बड़े-बड़े विभागों में पोस्टेड रह चुके हैं। उन्हें क्राइम कंट्रोल और जनता के बीच किस तरह तालमेल रखना है अच्छे से पता है। उसी के चलते डीजीपी द्वारा चंडीगढ़ में जमीनी स्तर पर प्रत्येक पुलिस स्टेशन व अलग-अलग विभागों में जाकर उनका निरीक्षण किया गया। जहां भी कोई कमी दिखी अब उसे दूर करने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। चंडीगढ़ में कुल 70 से ज्यादा इंस्पेक्टर है लेकिन इनमें काफी इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जो अभी तक थानों में पोस्टेड नहीं हुए हैं बल्कि कुछ इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जो बार-बार थानों में ही पोस्टेड हैं। शहर में कुल 17 पुलिस स्टेशन इसके अलावा क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल, ऑपरेशन सैल, आर्थिक अपराध शाख समेत अन्य कई अहम अन्य विंग भी है। जहां पर कई सालों से कुछ इंस्पेक्टर बार बार इंचार्ज लग रहे हैं। वही कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी द्वारा सखत निर्देश दिए गए कि अगर कोई भी पुलिस अफसर या पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उसकी गहनता से जांच की जाएगी।
————-

Leave a Comment