watch-tv

लोस चुनाव काउंट-डाउन : मतगणना 4 जून को, पूरी तैयारियां, 24 लोकेशन पर बनाए दिए काउंटिंग सेंटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करीब 15 हजार मतगणना कर्मी करेंगे सुबह 8 बजे से काउंटिंग, पुलिस के साथ ही पैरा-मिलेट्री रहेगी मुस्तैद

चंडीगढ़ 3 जून। एक जून को पंजाब में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई थी। अब कल मंगलवार यानि चार जून को मतगणना प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरु होगी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके के लिए काउंटिंग भी संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं।
जानकारी के मुताबिक 23 जिलों में 24 लोकेशन पर 48 स्थानों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। करीब 15 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी काउंटिंग में लगाई गई है। इस दौरान जिले में 450 से अधिक पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के मुलाजिम मतगणना केंद्रों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। हर काउंटिंग सेंटर पर एक सुपरवाइज़र, माइक्रो ऑब्जर्वर व सहायक स्टाफ रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सकें।
जानकारों के मुताबिक दोपहर तक लगभग पूरे चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे। राज्य में इस बार 2.14 करोड़ मतदाताओं में से 62.80 फीसदी ने ही वोट डाला। सबसे अधिक मतदान बठिंडा में 69.36 फीसदी रहा था। जबकि अमृतसर में सबसे कम 56.06 फीसदी मतदान हुआ। काउंटिंग के लिए हर सेंटर में काउंटिंग हॉल बने हैं, जहां 14 टेबल पर एकसाथ काउंटिंग होगी।
आयोग की ओर से हर टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइज़र, एक काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ ग्रुप डी कर्मचारी व एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा। काउंटिंग वाले दिन आखिरी रेंडमाइजेशन सुबह पांच बजे होगी। वोटों की गिनती बूथ के हिसाब से होगी। मतगणना 17 राउंड से लेकर 27 राउंड तक गिनती हो सकती है।
ड्राई-डे रहेगा मंगलवार को : चार जून को जब पूरे पंजाब में काउंटिंग चल रही होगी तो इस दौरान शराब ठेके बंद रहेंगे। निर्वाचन आयोग कही तरफ से इस संबंधी पहले ही आदेश जारी किए गए हैं। किसी भी होटल व रेस्तरां में भी शराब नहीं चलेगी। अगर कोई नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
————–

Leave a Comment