watch-tv

एसडीओपी ने ली सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में पेट्रोल पंप एसोसियेशन पदाधिकारियों की बैठक। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अजीत सिंह राजपूत

बेमेतरा 02 June :   पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में* पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा (एसडीओपी) मनोज तिर्की के द्वारा वर्तमान में घटित विभिन्न घटनाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 01.06.2024 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा परिसर में बेमेतरा के पेट्रोल पंप एसोसियेशन के पदाधिकारियों की बैठक ली गई।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा (एसडीओपी) मनोज तिर्की ने* बैठक लेकर पेट्रोल पंप एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों को पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने और सडक को कव्हर करने और फायर सिस्टम को अद्यतन करने, फायर सिस्टम के अलावा बालटी में बालु भरकर रखने एवं पेट्रोल पंप पर आने वाले आम नागरिको के लिए पीने के लिए पानी व अन्य मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने की बात को लेकर चर्चा की गई।

 

थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी ने कहा कि* सामान्यत: देखा जाता है कि पेट्रोल पंप के बाहर रोड किनारे वाहनो को पार्किंग कर देते है जिससे सडक दुर्घटना होने की संभावना होती है ऐसे वाहनों को सडक पर पार्किंग करने न दे। सभी पेट्रोल पंप में पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 9479192013 प्रदर्शित करें ताकि किसी प्रकार कि घटना घटित होने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव ने कहा कि* पंट्रोल पंप में प्रतिबंधित कार्य जैसे सिगरेट न पिएं, मोबाईल पर बात करना मना है, पेट्रोल भराते समय इंजन बंद रखना, ऐसे निर्देश की सुची पेट्रोल पंप में लगायें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने एवं पुलिस का यथा संभव सहयोग करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बातो पर पेट्रोल पंप एसोसियेशन के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी सहमती व्यक्त किया गया।

इस दौरान पेट्रोल पंप एसोसियेशन के पदाधिकारी अखिलेश शर्मा, टिकेन्द्र वर्मा, अंश सुराना व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment