पंजाब/यूटर्न /2 जून: पंजाब में हर रोज हत्याए होना आम बात हो गई है,आज भी पटियाला पुलिस को एक व्यकित का लहुलुहान अवस्था में पडा शव बरामद हुआ,जिसे मारने के बाद खेत में फेंक दिया गया था। उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान थे,घर से वह बाईक पर निकला था जो लौट कर वापिस नही आया तो उसकी हर जगह तालाश की गई,जिसके बाद उसके शव के बारे में पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। आशंका प्रकट की जा रही है कि व्यक्ति की जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई है। हत्यारोपियों ने मृतक को लहुलुहान हालत में खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान मेघ सिंह निवासी गांव हामझेड़ी के रूप में हुई है। हमलावरों की संखया 10 से अधिक बताई जा रही है। हमलावरों में से कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक मेघ सिंह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बीती शाम को किसी राहगीर ने फोन करके परिवार को बताया कि मेघ सिंह जखमी हालत में खेतों में पड़ा है। जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान मेघ सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर 10 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
————–
लहुलुहान अवस्था में खेत से मिला एक व्यकित का शव
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं