पंजाब/यूटर्न /2 जून: सिटी मोहाली में आज एक निजी बैंक और प्रॉपर्टी डीलर के दफतर में अचानक भीषण आग लग गई। फायर विभाग ने तीन घंटे में चार गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि रविवार की छुट्टी होने के चलते वहां पर स्टाफ नहीं आया था। इस वजह से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। मंडल अफसर जसविंदर सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। किसी तरह का जानी नुकसान नहीं है। हालांकि बैंक व रियल एस्टेट कारोबारी का दफतर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। दफतर में आग लगने के बाद एकदम से चारों तरफ धुआ फैल गया। इससे पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। दूर-दूर तक धुएं के गुब्बार देखे जा सकते थे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर अभी भी मौजूद है। शोरूम का तापमान कम होने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम इस शोरूम का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही आग के कारणों का पता चल पाएगा। रात को मोहाली में ही एक ट्रक में आग लग गई थी। यह आग मोहाली के गांव दाऊ के पास लगी थी। चंडीगढ़ खरड़ हाईवे पर लगी इस आग को देखकर वहां का ट्रैफिक जाम हो गया था। लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद इस ट्रक के चालक को ट्रक से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
————–
शार्ट सर्कट से बैंक व प्रापर्टी डीलर के दफतर में आग लगी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम
Janhetaishi
जगरांव में मोबाइल दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Nadeem Ansari
रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम
Janhetaishi
जगरांव में मोबाइल दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Nadeem Ansari