पंजाब/यूटर्न /2 जून: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आज फिर जेल चले गये, आज उनकी अंतरिम जमानत अवधि खत्म हो रही है। आज वे सरेंडर करेंगे, वापस तिहाड़ जेल जाएंगे। वे आज दोपहर करीब 3 बजे तिहाड़ जेल वापस जाने के लिए घर से निकलेंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल ने देश के नाम अपने संबोधन में दावा किया है कि वे जेल के अंदर से ही सरकार चलाएंगे। दिल्ली सरकार चलती रहेगी, कोई काम नहीं रुकेगा। वे दिल्ली का कोई काम, कोई सेवा-सुविधा रुकने नहीं देंगे।
रेगुलर बेल पर 5 जून को आएगा फैसला
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गत 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिस पर 29 मई को सुनवाई हुई, लेकिन याचिका ठुकरा दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था। साथ ही निर्देश दिया कि वे रेगुलर जमानत के लिए निचली अदालत में जाएं, इसके लिए उन्हें गत 10 मई को अंतरिम जमानत देते हुए भी कहा गया था।
अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अंतरिम जमानत अवधि 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद उन्होंने 29 मई को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर बीते दिन एक जून को जज कावेरी बावेजा ने सुनवाई की, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। जज कावेरी ने उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जो 5 जून को सुनाया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने देश के नाम दिया था संदेश
गत 31 मई को अरविंद केजरीवाल ने देश के नाम एक संदेश दिया था। इसमें उन्होंने लोगों से कहा था कि वे उनके मां-बाप के लिए दुआएं करें, क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं रहती। उन्होंने कहा कि जेल में 50 दिन रहा और मेरा वजन घट गया। मुझे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह मिली है, लेकिन मुझे इसके लिए समय नहीं दिया जा रहा है। कोई बात नहीं, मैं हिंमत नहीं हारुंगा। आपकी दुआएं साथ रहीं तो बिल्कुल स्वस्थ रहूंगा। बजरंगबली भी मेरे साथ हैं। अपने संदेश में उन्हें भाजपा, तिहाड़ जेल प्रशासन पर भी आरोप लगाए थे।
————–
केजरीवाल फिर गये जेल,दावा सलाखों के पीछे से चलायेगें सरकार
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम
Janhetaishi
जगरांव में मोबाइल दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Nadeem Ansari
रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम
Janhetaishi
जगरांव में मोबाइल दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
Nadeem Ansari