watch-tv

अखिलेश यादव ने समझाई एगिजट पोल की क्रोनोलोजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /2 जून: सभी ऐजंसियों द्वारा भाजपा को बहुमत दिये जाने के बाद एगिजट पोल की क्रोनोलोजी बताते हुए अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एग्जिट पोल पर बयान दिया है। शनिवार की शाम को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने के बाद विपक्षी खेमें में खलबली मच गई है। इंडिया गठबंधन लगातार जीत के दावे कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पहले ही एग्जिट पोल के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। सपा सुप्रीमों ने एग्जिट पोल को सत्तापक्ष की साजिश करार दिया है। इसी के साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को भी आगाह किया है। उन्होंने सभी को ईवीएम की सखत निगरानी करने और चौकन्ने रहकर मतगणना कराने का आदेश दिया है।
अखिलेश ने बताई एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी
अखिलेश यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए। विपक्ष ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मीडिया बीजेपी को 300 पार दिखाएगी, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। ये एग्जिट पोल एक महीने पहले ही तैयार हो चुका था। बस चैनलों ने चलाया अब है। अखिलेश यादव का कहना है कि एग्जिट पोल को आधार बनाकर बीजेपी जाते-जाते सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहती है। बीजेपी वालों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है। इसलिए घपले की कोई उंमीद नहीं है।
चौकन्ने रहें- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता. पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।
—————-

Leave a Comment