‘फौजी’ के हाथ से छूटा तिरंगा, गिरे तो लोग एक्टिंग मान बजाते रहे तालियां, फिर पता चला कि हार्ट-अटैक आया
लुधियाना 2 जून। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक अजीब दुखद खबर सामने आई। वहां एक योग शिविर में देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देते हुए सत्तर बरस के ट्रांसपोर्ट कारोबारी बलविंदर सिंह छाबड़ा की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को फूटी कोठी इलाके में हुई। यहां अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान संस्था ने निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया है। इसी शिविर में बुजुर्ग बलविंदर सिंह छाबड़ा स्टेट पर तिरंगा हाथ में लेकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ समय बाद वे स्टेज पर गिरे और उनका निधन हो गया। जब वे नीचे गिरे तो उनके हाथ में तिरंगा था।
वह तिरंगा हाथ में लेकर फौजी की वेशभूषा में प्रस्तुति दे रहे थे और सामने योगाभ्यास के लिए जुटे प्रतिभागी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके सुर में सुर मिला रहे थे। अचानक छाबड़ा गिर गए, हाथ से तिरंगा छूट गया, जबकि उन्हें हार्ट अटैक आने से अनजान प्रतिभागी उनके गिरने को भी प्रस्तुति का हिस्सा मानते हुए ही लगातार तालियां बजाते रहे। बाद में आयोजकों ने मंच पर चढ़कर बुजुर्ग छाबड़ा को हिलाया तो पता चला कि उनका निधन हो चुका है।
———-