हाइ-वोल्टेज ड्रामा : हंगामा है क्यों बरपा राजा वड़िंग ने थोड़ी सी जो पी ली ‘चाय’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप उम्मीदवार पप्पी के बड़े भाई हैं कांग्रेसी, जिनसे मिले कांग्रेसी उम्मीदवार तो मचा शोर

लुधियाना1 जून। लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया चलने के दौरान एक हाई-वोल्टेज ड्रामा हो गया। दरअसल कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पोलिंग का जायजा लेने के दौरान कांग्रेसी नेता सुशील पराशर के घर चले गए। इस दौरान चाय पीने के बाद आए तो तब सियासी-खेल शुरु हो चुका था। इसी लेकर सियासी-हल्कों में अफवाहें शुरु हो गई। यह सब इसलिए हुआ, दरअसल आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के बड़े भाई सुशील पराशर पुराने कांग्रेसी नेता हैं।

गौरतलब है कि पप्पी और उनके बड़े भाई एक ही इमारत में शाहपुर रोड पर रहते हैं। सुशील से मिलकर राजा वड़िंग लौटे तो मीडिया कर्मियों ने घेर लिया। हालांकि उन्होंने दावा भी किया कि सुशील पराशर को वोट डालने नहीं दिया जा रहा था, लिहाजा उनकी समस्या सुनने-समझने गया था। फिर मीडिया कर्मियों ने वही मौजूद आप उम्मीदवार पप्पी के बेटे विकास पराशर से सवाल किया तो वह बोले कि राजा वड़िंग हमारा (आप) का समर्थन करने आए थे।

खैर, भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू ने बिना देरी किए बयान दाग दिया कि वड़िंग और पप्पी अंदरखाते एक ही हैं। लगे हाथों, शिअद उम्मीदवार रणजीत ढिल्लों ने भी इस मुद्दे पर जमकर चुटकी ली। वहीं आप उम्मीदवार पप्पी के बड़े भाई ने भी इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया कि राजा वड़िंग उनसे मिलकर वोट डालने की समस्या पर चर्चा करने आए थे।

 

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब कैबिनेट ने बाढ़ प्रभावित निवासियों को राहत देने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए बाढ़ के कारण खेतों में जमा हुई रेत को बेचने के लिए किसानों को अधिकार देने हेतु “जिस्दा खेत, यूएसडीए रिट” को मंजूरी दी गई मुख्यमंत्री ने अस्पताल से वर्चुअली बैठक की अध्यक्षता की फसल नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे को मंजूरी दी गई, जो देश में अब तक का सबसे अधिक है