आप उम्मीदवार पप्पी के बड़े भाई हैं कांग्रेसी, जिनसे मिले कांग्रेसी उम्मीदवार तो मचा शोर
लुधियाना1 जून। लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया चलने के दौरान एक हाई-वोल्टेज ड्रामा हो गया। दरअसल कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पोलिंग का जायजा लेने के दौरान कांग्रेसी नेता सुशील पराशर के घर चले गए। इस दौरान चाय पीने के बाद आए तो तब सियासी-खेल शुरु हो चुका था। इसी लेकर सियासी-हल्कों में अफवाहें शुरु हो गई। यह सब इसलिए हुआ, दरअसल आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के बड़े भाई सुशील पराशर पुराने कांग्रेसी नेता हैं।
गौरतलब है कि पप्पी और उनके बड़े भाई एक ही इमारत में शाहपुर रोड पर रहते हैं। सुशील से मिलकर राजा वड़िंग लौटे तो मीडिया कर्मियों ने घेर लिया। हालांकि उन्होंने दावा भी किया कि सुशील पराशर को वोट डालने नहीं दिया जा रहा था, लिहाजा उनकी समस्या सुनने-समझने गया था। फिर मीडिया कर्मियों ने वही मौजूद आप उम्मीदवार पप्पी के बेटे विकास पराशर से सवाल किया तो वह बोले कि राजा वड़िंग हमारा (आप) का समर्थन करने आए थे।
खैर, भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने बिना देरी किए बयान दाग दिया कि वड़िंग और पप्पी अंदरखाते एक ही हैं। लगे हाथों, शिअद उम्मीदवार रणजीत ढिल्लों ने भी इस मुद्दे पर जमकर चुटकी ली। वहीं आप उम्मीदवार पप्पी के बड़े भाई ने भी इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया कि राजा वड़िंग उनसे मिलकर वोट डालने की समस्या पर चर्चा करने आए थे।