watch-tv

फतेहगढ़ साहिब लोस सीट : सुबह अमरगढ़ विस हल्के में ज्यादा मतदान, पांच गांवों में मतदान का बायकॉट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुबह सबसे कम रायकोट हल्के में वोटिंग रही, कई गांव के लोगों ने गैस प्लांट लगाने के विरोध में नहीं डाले वोट

फतेहगढ़ साहिब 1 मई। इस लोकसभा सीट पर पोलिंग कुल मिलाकर मतदान की प्रक्रिया बहुत तेजी से नहीं हो सकी। सुबह 11 बजे तक 22.69 प्रतिशत मतदान होने के साथ ही सबसे ज्यादा अमरगढ़ विधानसभा में 26.98% वोट डाले गए।
वहीं, सबसे कम 5.10% वोट रायकोट विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक डाले गए। दूसरी तरफ खन्ना में बायो गैस फैक्ट्री के विरोध में गांव घुंगराली राजपूता, किशनगढ़, गाजीपुर, मेंहदीपुर, रायपुर के लोगों ने चुनावों का बायकॉट किया। इन गांवों में कोई भी वोट देने नहीं गया। किसी पोलिंग बूथ पर जीरो फीसदी वोटिंग है तो किसी पर एक दो लोगों ने वोट डाली।
तहसीलदार खन्ना से प्रदर्शनकारियों को मनाने में पहुंचे, लेकिन उन्होंने वोट देने से मना कर दिया। इस लोस सीट पर 15 लाख 50 हज़ार 734 कुल वोटर हैं। जिनमें 8 लाख 22 हज़ार 493 पुरुष वोटर है, 7 लाख 28 हजार 209 महिला वोटर हैं। जबकि 32 ट्रांसजेंडर वोटर है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार सांसद डॉ. अमर सिंह, आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह जीपी, भाजपा के गेज्जाराम वाल्मीकि और शिरोमणि अकाली दल-बादल के बिक्रमजीत सिंह खालसा के बीच मुकाबला है।
————

Leave a Comment