रिधिमा खन्ना ने अपनी किड्ज जर्नल और जर्नल बुक लांच, खन्ना ने कहा लोग अपनी असली खुशी भूले, बुरी चीजें करें सांझा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 मई। फर्स्ट सर्टिफाइड एसीसी कोच रिधिमा खन्ना की और से एक सराभा नगर में एक मीट एंड ग्रीट सेशन अयोजित किया गया। इस सेशन में शहर की कई प्रमुख महिलाओं द्वारा शिरकत की गई। इस दौरान रिधिमा खन्ना की और से अपनी दो बुक्स लांच की गई। यह बुक्स बच्चों के लिए किड्ज जर्नल और दूसरी बुक जर्नल हर आयु के लिए लांच की गई है। दोनों बुक्स फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन अनामिका घई ने किया और किड्स जर्नल का लांचिग रीना कौशल और मन्नत कोठारी ने की। यह इवेंट बडनिट्ट्ज की कृष्वि बजाज द्वारा मैनेज किया गया। इस मौके पर रिधिमा खन्ना ने कहा कि वह पहली आईसीसी कोच है, जो आईसीएफ से प्रमानित है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य फोकस ग्रोथ एंड हेपिनस पर है। क्योंकि आज के समय में लोगों को खुशी का मतलब नहीं पता है कि आखिर उनकी असली खुशी क्या है। क्योंकि हम जिस सोसायटी में रहते हैं, वहां पर हम दूसरे व्यक्ति से अपनी खुशी तो जाहिर करते हैं, लेकिन बुरी चीजें सांझा नहीं करते। इसी के चलते उनकी कोशिश है कि लोग अच्छी चीजों के साथ साथ बुरी चीजें भी लोगों के साथ सांझी करें। क्योंकि बुरी चीजें मन ही मन रखने से कई तरह की समस्याएं भी आती है। जबकि यह सब कुछ आज कल बड़ों से ज्यादा युवाओं में देखने को मिल रहा है। रिधिमा खन्ना ने कहा कि वह लोगों को बताएंगी कि अपनी समस्याएं समझे और सांझी करके, ताकि उनका हल हो सके। इसी के साथ खन्ना ने कहा कि पेरेंट्स को चाहिए कि वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम गुजारे। उन्होंने कहा कि वह इंस्टाग्राम पर अनमयुट द मम्मा वलॉग भी चला रही हैं। जिससे वह लोगों को जागरूक कर रही हैं।