Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंजाब समेत बाकी विपक्षी दलों की सरकार वाले राज्यों में तो जगंलराज कायम है। ऐसा बीजेपी के सीनियर नेता ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ऐसे इलजाम बेहिचक लगा रहे हैं। चुनावी-दौर में उन्होंने जनसभाओं में और ज्यादा ताकत से विपक्षी सरकारों को जमकर बदनाम किया। दूसरी तरफ अपराध की भाजपाई-परिभाषा के मुताबिक देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश में रामराज कायम है। दरअसल वहां भाजपा से मिली उपाधि के मुताबिक बुलडोजर बाबा यानि सीएम आदित्यनाथ योगी का राज है। पीएम मोदी भी यूपी की धर्मनगरी यानि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की संसद में नुमाइंदगी करते हैं।