watch-tv

रवनीत बिट्टू के पक्ष में कन्हैया मित्तल ने निकाला रोड शो, जय श्री राम के जयकारों से गूंजा लुधियाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कन्हैया मित्तल ने “जो राम को लाए हैं” भजन में देशवासियों की भावनाओं का गुणगान किया : रवनीत बिट्टू

 

*लुधियाना, 29 मई  : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में जहां बड़े नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले भजन गायक कन्हैया मित्तल ने रवनीत के बिट्टू के पक्ष में हेबोवाल चौक से पुलिस चौंकी तक रोड शो निकाल चुनाव प्रचार को नई दिशा दी, जहां जगह जगह लोगों द्वारा रॉड शो का भव्य स्वागत किया गिया। इस मौके पर रवनीत बिट्टू के अलावा रजनीश धीमान जिला अध्यक्ष शहरी, प्रवीण बांसल, नरिंदरपाल सिंह मल्ही, कंतेदु शर्मा, बलविंदर सिंह, गौरव अरोड़ा, रोहित सिक्का, इंद्रजीत सिंह बसरा, जयंत मथारू, नवीन वडेरा, सीमा शर्मा, शास्त्रीजी, अश्विनदर सिंह, अमित नेगी, नितीश धवन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए रवनीत बिट्टू ने कहा कि भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जो राम को लाय है भजन में देशवासियों की भावनाओं का गुणगान किया है, यही वजह है कि आज रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं और जय श्री राम के जयकारों से लुधियाना गूंज राहत है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के प्रति देशवासियों की श्रद्धा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों पुरानी मांग को कुछ ही समय में पूरा कर किया, जिसका कारण यह है कि जहां पीएम मोदी देश के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं, वहीं धार्मिक मूल्यों को भी समझते हैं, इसलिए विकास और भाईचारे के लिए प्रतिबंध नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है तो आइये 1 जून को कमल के फूल का बटन दबाएँ और भाजपा को जिताएँ।

Leave a Comment

देश की राजनिति:झारखंड में इंडिया तो महारष्टर में एनडीए ने लहराया जीत का परचम सब हैडिंग: यूपी के सपा तो वैस्ट बंगाल में भाजपा फिसली, महाराष्ट्र में सबकुछ हाथ होते हुए भी आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?