रैड-अलर्ट : मौसम महकमे ने 29 मई तक बचकर रहने को कहा जानलेवा गर्मी से, हीट-स्ट्रोक का डर
लुधियाना 28 मई। कुदरत का कहर जारी है, लिहाजा पंजाब में भी नौतपा के तीसरे दिन तापमान ने 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल गत दिवस बठिंडा में तापमान 48.4 डिग्री तक चला गया। यह सूबे में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ।
मौजूदा हालात के मद्देनजर मौसम महकमे ने 29 मई तक रैड- अलर्ट जारी कर दिया। इसके बाद वेस्टर्न-डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के आसार हैं। मौसम महकमे से जारी बुलेटिन के मुताबिक पंजाब में अभी बुधवार तक नौतपा का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी होने की आशंका है। मौसमी-आंकड़ों पर नजर डालें तो बठिंडा में तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो 21 मई, 1978 के तापमान से 0.7 डिग्री ज्यादा रहा। तब पंजाब का अधिकतम तापमान अमृतसर में 47.7 डिग्री दर्ज किया गया था।
यहां बताते चलें कि गत दिवस बठिंडा के बाद तापमान पठानकोट में 47.1 डिग्री रहा। इसी तरह फिरोजपुर में 45.7 डिग्री, फरीदकोट में 45.6 डिग्री तो अमृतसर में 45.4 डिग्री सेलसियस रहा है। मौसम महकमे ने मंगलवार के लिए अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में रैड-अलर्ट जारी किया। जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में औरेंज अलर्ट रहा।
————