watch-tv

प्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के लिये जो काम किये वो सदैव याद किये जायेंगे : मंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा 27 मई : फगवाड़ा के ग्रामीण हलकों में भाजपा की लोकसभा चुनाव मुहिम को तब भारी ताकत मिली जब होशियारपुर से पार्टी की उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश के पक्ष में आयोजित एक चुनावी बैठक के दौरान अनेकों युवाओं ने अन्य पार्टियों को छोड़ कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया। भाजपा में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अवतार सिंह मंड, अनीता सोम प्रकाश के पुत्र साहिल कैंथ, पांछटा मंडल के प्रधान गगन सोनी व सोनू रावलपिंडी ने किया। अवतार सिंह मंड ने भाजपा में शामिल होने वाले संजीव शर्मा, अश्वनी वालिया, रंजीत शा ी, सोनू रामगढ़, अमन धालीवाल, सुमन सल्ल और करनैल सिंह बोहानी सहित उनके साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हुए आगामी 1 जून को मतदान वाले दिन कमल के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबा कर अनीता सोम प्रकाश को ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखो के लिये जो कुछ किया है, वह पिछले 70 साल के इतिहास में किसी भी सरकार ने नहीं किया। इसलिए मोदी के कामों को सदैव याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन भी राज्यों में आज भाजपा का वर्चस्व है, वह विकास में बहुत आगे निकल चुके हैं। अब समूह पंजाबियों का कत्र्वय है कि प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिये भाजपा को वोट दें। बैठक में उपस्थित सैंकड़ों मतदाताओं ने एक स्वर में कहा कि उन्हें सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा है और वे इस बार भी भाजपा को ही वोट देंगे ताकि होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मौजूदा केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश की धर्मपत्नी अनीता सोम प्रकाश के हाथ में रहे।

 

Leave a Comment