विंटर सीजन की बुकिंग के लिए होजरी व्यापारियों ने लखनऊ में लगाया चार दिवसीय फेयर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसानों के धरने के कारण प्रभावित हुआ था बिजनेस

लुधियाना 27 मई। पंजाब में पिछले दिनों किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पंजाब की सड़कें जाम व ट्रेनें रोकने के कारण विंटर होजरी व्यापार काफी प्रभावित हुआ था। जिसके चलते अब व्यापार को घाटे से बचाने के लिए होजरी व्यापारियों द्वारा दूसरी स्टेटों में जाकर फेयर लगाए जा रहे हैं। लुधियाना के केके एसोसिएट ग्रुप के प्रमोटर उमेश शर्मा गोगी द्वारा लखनऊ में फेयर लगाया गया है। यह चार दिवसीय फेयर 26 से 29 मई तक तारीख तक चलेगा। इसमें लुधियाना के विंटर होजरी के 50 मैन्युफैक्चरर फेयर में पहुंचे हैं। जिनकी और से विंटर सीजन की बुकिंग की जा रही है। वैसे भी पंजाब के लोग अपनी हिम्मत के लिए जाने जाते है। किसानों कारण प्रभावित हुए बिजनेस के बावजूद कारोबारी हार नहीं मान रहे। जिसके चलते अलग अलग स्टेशनों पर जाकर बुकिंग कर रहे हैं।
व्यापारियों द्वारा कहा जा रहा है कि इन फेयर के जरिए पंजाब में बुकिंग न होने से हुए नुकसान को पूरा किया जा रहा है। हालाकि इस फेयर के दौरान वहां पर आने वाले विजिटर्स को कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। वहां पर आने वाले विजिटर्स को आने जाने की टिकट व रहने खाने और होटल का खर्च व्यापारियों द्वारा ही उठाया जाएगा। उन्हें यह सुविधा फ्री दी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि इस फेयर से काफी रिस्पांस मिल रहा है।

10 हजार करोड़ की बुकिंग हुई प्रभावित
बता दें कि किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पंजाब की सड़कें जाम की गई, जबकि रेलवे ट्रैक पर धरने लगाकर ट्रेनें रोकी गई थी। जिस कारण दूसरी स्टेटों से आने वाले विजिटर्स लुधियाना नहीं पहुंच सके थे। जिस कारण विंटर सीजन में होने वाली 10 हजार करोड़ रुपए की बुकिंग प्रभावित हुई थी। अब इस नुकसान को पूरा करने के लिए यह फेयर लगाए जा रहे हैं।