सुनील बाजपेई
कानपुर 27 May : समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर अदालत का फैसला 10वीं बार भी टल गया है ,अब उन्हें अगली तारीख 3 जून की दी गई है जिसमें फैसला सुनाया जाएगा। इरफान सोलंकी पर आग जनी का मामला यहां के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है। जिस पर आप केवल फैसला सुनाना बाकी रह गया हैजिसके लिए 3 जून की तारीख तय की गई है ।
वही आज महाराजगंज जेल से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर लाया गया था।
इस दौरान तीन घंटे तक पुलिस लाइन में बैठाने के बाद दोपहर में 3 बजे कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने फैसला सुनाने की अगली तारीख 3 जूनतय कर दी।
जानकारी के मुताबिक 12 आरोपियों में से विधायक, उनके भाई समेत 5 आरोपियों पर फैसला आना है। सात आरोपियों की चार्जशीट बाद में आने से गवाही नहीं हो सकी है।
आज इरफान पर फैसले को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। एहतियातन 300 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया था। जो विधायक इरफान सोलंकी कीसुरक्षा को लेकर लगातार सतर्क रहे।