डोर-टू-डोर कंपेन के तहत बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा, यह मुहिम मंगलवार तक
लुधियाना 27मई। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूरे पंजाब में क जून को पोलिंग-बूथ पर जानकर मतदान किया जाएगा। हालांकि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से 85 साल से ज्यादा उम्र वाले और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा का प्रावधान किया है। इन विशेष श्रेणी के मतदाताओं के वोट जुटाने के लिए डोर-टू-डोर कंपेन चलाया गया है। जिसके तहत कल 28 मई तक घर-घर जाकर इन विशेष मतदाताओं से वोटिंग कराई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह अभियान पूरी तरह से पोलिंग बूथ की तरह ही मतदान करने की तरह ही है। जिसमें चुनाव आयोग की ओर से गठित विशेष टीमें घर-घर जाकर वोट एकत्रित कर रही हैं। बाकायदा वोटिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। ताकि मतदाताओं के वोटिंग-राइट की गोपनीयता के साथ पारदर्शिता भी कायम रहे। जानकारी के अनुसार वैसे तो पूरे पंजाब में 2.14 करोड़ मतदाता हैं, जो एक जून को वोट डालेंगे। इनमें बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.89 लाख है। जबकि लुधियाना में इन विशेष मतदाताओं की संख्या 38741 है। इनको मंगलवार 28 मई तक वोट डाल सकेंगे।
———-




