कैरों को निकालने पर अकाली दल में टूट,सुखबीर का फैसला तानाशाही वाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /27 मई: सुखबीर सिंह बादल ने कैरों को पार्टी से क्या निकाला हर नेता सुखबीर बादल के इस फैसले को गलत बता रहा है,जिस कारण पार्टी में टूट होने के संकेत लग रहे है। आदेश प्रताप सिंह कैरों के हक में पार्टी सरपरस्त सुखदेव सिंह ढींढसा और बीबी जगीर कौर ने सबसे पहले आवाज उठाई है। दोनों नेताओं ने कैरों को निकालने के फैसले को गलत करार दे दिया है। आदेश प्रताप सिंह कैरों सिर्फ पार्टी सीनियर लीडर नहीं, पंजाब प्रांत के तीसरे मुखयमंत्री प्रताप सिंह कैरों के परिवार से हैं। इतना ही नहीं, आदेश प्रताप सिंह बादल परिवार के जमाई और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल के जीजा हैं। पार्टी सरपरस्त सुखदेव सिंह ढींढसा ने सुखबीर बादल के इस फैसले को गलत करार दे दिया है। सुखदेव ढींढसा ने कहा कि चुनाव सिर पर हैं। गलत समय पर ये फैसला लिया गया है। वहीं, मलूका परिवार की बहू भाजपा की प्रत्याशी हैं। उनके सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक इंटरव्यू पर भी सवाल खड़ा किया है, जिसमें सिकंदर सिंह मलूका प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, मलूका ने इन चुनावों में पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार से भी किनारा कर रखा है। वहीं, सीनियर अकाली लीडर बीबी जगीर कौर ने भी सुखबीर बादल के इस फैसले को गलत करार दिया है। हो सकता है कि सुखबीर की कोई निजी खुन्नस हो लेकिन उनको इस तरह से पार्टी से निकालना गलत संदेश दे रहा है,सुखबीर को अपने फैसले पर गौर कना चाहिये।
————-

1.27 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण मानसा, श्री फतेहगढ़ साहिब और पटियाला 3 अग्रणी जिलों में शामिल 47500 तिरपालों की खरीद के लिए ई-टेंडर जारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने धान की खरीद सीजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब सिंधु जल भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री पंजाब और हरियाणा की जरूरतों के लिए सिंधु जल का उचित उपयोग करके एसवाईएल मुद्दे को हमेशा के लिए टालें: मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कहा

1.27 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण मानसा, श्री फतेहगढ़ साहिब और पटियाला 3 अग्रणी जिलों में शामिल 47500 तिरपालों की खरीद के लिए ई-टेंडर जारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने धान की खरीद सीजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब सिंधु जल भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री पंजाब और हरियाणा की जरूरतों के लिए सिंधु जल का उचित उपयोग करके एसवाईएल मुद्दे को हमेशा के लिए टालें: मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कहा

डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की 1 मार्च, 2025 से अब तक 24,639 नशा तस्कर काबू ; 1020 किलो हेरोइन, 330 किलोग्राम अफ़ीम, 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी ज़ब्त डीजीपी पंजाब ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारी का भी लिया जायज़ा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस मुलाजिमों को नॉन-कोर ड्यूटियों से हटाने के लिए सीपी/ एसएसपी को दिए निर्देश