watch-tv

सरेआम बाजार में महिला से झपटमारी कर छीनी चेन, एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पीटा, किया पुलिस हवाले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 26 मई। खन्ना के क्षेत्र के दोराहा में भरे बाजार में तीन बदमाश एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। इस दौरान लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पीट डाला। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि लुटेरे के दो साथी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार दोराहा के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली सिमरन कौर स्कूटी पर सवार होकर अपनी सास के साथ बाजार आई थी। बेअंत सिंह चौक के पास स्कूटी रोककर सिमरन फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच सामने से एक लुटेरा आया। जिसने आते ही सिमरन के गले में पहनी सोने की चैन को तोड़कर और स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया। जैसे ही लुटेरा भागने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके दो साथी बाइक पर फरार हो गए। वहीं इस घटना में सिमरन कौर घायल हो गई। उसकी बाजू फ्रैक्चर हो गई और उसे दोराहा के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। दोराहा थाना के एसएचओ रोहित कुमार ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे की पहचान शमशाद मोहम्मद निवासी इकोलाहा के तौर पर हुई है। उसके दो साथी मनजीवन सिंह और सुरिंदर सिंह फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment