अंतराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड,6 गिरफतार 5 किलो 470 ग्राम हैरोइन बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /26 मई: नशे के खिलाफ छेडी गई मुहिंम में उस समय बल मिला जब पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को गिरफतारकर उनसे 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में खुलासे होने की उम्मीद है। डीजीपी गौरव यादव ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आरोपियों को पुलिस व बीएसएफ के जवाईंट आपरेशन के बाद गिरफतार किया गया है। पुलिस को हेरोइन के साथ 1.7 लाख की ड्रग मन्नी व 40 कातूस भी बरामद हुए है। गिरोह के तार विदेशी तस्करों से जुडे हुए है। जल्द पुलिस इस सबंधी अहम खुलासे करेगी। अगर यह नशा पंजाब में पहुंच जाता तो पता नही कितने युवा इसकी भेंट चढ जाते। वहीं इसकी कीमत 38 करोड आंकी जा रही है।
————

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।