watch-tv

अब नही चलेगी पुलिस वालों की फरलो,एसएसपी ने डीडीआर कटवा कर गये पुलिस वालों को यूनिट में वापिस आने के दिये आदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न /26 मई: चहेते पुलिस अधिकारियों के साथ रहते हुए फरलों करने वाले पुलिस वालों के लिये एक बुरी खबर है,खासकर चंडीगढ पुलिस के लिये,अब डीडीआर काट कर चहेते अधिकारियों के पास जाने वाले पुलिस वालों को चंडीगढ एसएसपी कंवरदीप कौर ने सखत आदेश दिये कि वह अपनी यूनिट में जल्द से जल्द वापिस आये,अगर दोबारा किसी ने ऐसा किया तो उसे बर्दाशत नही किया जायेगा। चंडीगढ़ में कई इंस्पेक्टर ऐसे हैं कि जहां भी उनकी ट्रांसफर होता है। वह अपने चहेते पुलिस कर्मचारियों को अपने साथ लेकर जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर द्वारा सखत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में डीडीआर पर अपने साथ पुलिसकर्मियों को लेकर जाने का मुद्दा जैसे ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर तक पहुंचा तो उन्होंने मामले को ढील नहीं दी। बल्कि इसे सखती से निपटा और उन थाना प्रभारी को सखत निर्देश जारी कर दिए जो अपने साथ डीडीआर पर पुलिसकर्मी लेकर जाते हैं। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जल्द उन सभी पुलिसकर्मियों को वापस भेजें। इसके बाद ज्यादातर पुलिसकर्मी अपनी संबंधित यूनिट में वापस लौट गए हैं। वहीं एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि अगर दोबारा उनके पास ऐसी कोई शिकायत आई तो फिर उस पुलिसकर्मी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग द्वारा जहां पर ड्यूटी देने के लिए नियुक्त किया जाता है वहीं पर अपनी सेवाएं दें।
————–

Leave a Comment