watch-tv

1 जून को वोटरों की भागीदारी को उत्साहित करने के लिए ग्रीन इलैक्शन मैराथन का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डा. हीरा लाल ने दी हरी झंडी, मैराथन में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

पुलकित कुमार

रूपनगर, 25 मई :लोक सभा मतदान में भागीदारी को उत्साहित करने के लिए महाराजा रणजीत सिंह पार्क रूपनगर से ग्रीन इलैक्शन मैराथन को भारत चुनाव कमीशन की तरफ से नियुक्त जनरल आब्जर्वर डा. हीरा लाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मैराथन में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और वोटों के प्रति जागरूकता पैदा करने और वातावरण सुरक्षा का प्रण लिया।

 

ग्रीन इलैक्शन मिशन के अंतर्गत करवाए इस समागम की शुरुआत एक जागरूकता दौड़ से की गई और यह जागरूकता दौड़ डा. बी आर अम्बेडकर चौक से होते हुए भगत सिंह चौक से वापस महाराजा रणजीत सिंह बाग़ पहुँच कर समाप्त हुई। इस जागरूकता दौड़ में शहर के आम नागरिक, बच्चों और सीनियर सिटिजन के साथ-साथ शहर के अलग-अलग विभागों के अफसरों और कर्मचारियों की तरफ से हिस्सा लिया गया।

जनरल ऑब्ज़रवर डा. हीरा लाल की तरफ से पार्क में इकठ्ठा हुए लोगों को संबोधन करते हुए 1 जून को परिवार समेत वोट डालने की अपील की और मतदान वाले दिन प्रदूषण को कम करते हुए हर वोटर की तरफ से एक वृक्ष लगा कर वातावरण को हरा-भरा रखने की अपील की जिससे ग्रीन इलैक्शन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

इसके उपरांत सांस्कृतिक गतिविधियों की पेशकारी देते हुये विंगज़ अकैडमी के शिक्षार्थियों की तरफ से अलग-अलग गीतों पर डांस पेश करके लोगों का मनोरंजन किया और ग्रामर गुरू नामक संस्था की छात्रा नव्या गोयल ने वातावरण सम्बन्धी कविता पेश की। इसके बाद में खालसा अकाल पुरुष की फ़ौज गतका अखाड़ा कुराली के नौजवानों द्वारा गत्तके के जौहर दिखाऐ गए।

इसके उपरांत जनरल ऑब्ज़रवर डा. हीरा लाल, एस. पी. हेडक्वाटर अर्जुन ऐवार्डी राजपाल सिंह हुन्दल, डी. एस. पी. रूपनगर हरपिन्दर कौर, ज़िला वन अफ़सर हरजिन्दर सिंह, कार्यकारी इंजीनियर वाटर स्पलाई माइकल, ज़िला लोक संपर्क अफ़सर करन मेहता ने पौधे लगा कर ग्रीन इलैक्शन मुहिम को आगे बढ़ाया।

प्रोग्राम के अंत में समूह इक्ट्ठ द्वारा वोटर प्रण लिया गया और आये हुए मेहमानों को यादगरी चिह्न भेंट किये गए।

Leave a Comment