बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मां बगलामुखी धाम में हवन यज्ञ कर हुई विश्व के समस्त प्राणियो के कल्याण की प्रार्थना  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 May । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड पर बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। महंत प्रवीण चौधरी जी के सान्धिय में आयोजित हवन यज्ञ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, आप प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी, विधायक कुलवंत सिद्धू, जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीष धीमान, उद्योगपति अरुणेश मिश्रा,सन्नी कैंथ व समाज सेवक सन्नी बेदी ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर मां लक्ष्मी का आर्शीवाद लिया। महंत प्रवीण चौधरी जी ने विश्व के समस्त प्राणियो के कल्याण की कामना की। बुद्ध पूर्णिमा के महत्व की जानकारी उपस्थित जनसमूह को देते हुए उन्होने कहा भगवान बुद्ध का जन्म वैसाख माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था । उस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के रुप में मनाया जाता है। हवन यज्ञ पूर्ण आहुतियां डालने के उपरांत आरती की। मां बगलामुखी को अर्पित भोग प्रसाद व लंगर के रुप में वितरित हुआ।

 

इस अवसर पर मंजीत छतवाल,सुनील महाजन, रमन घई, जितेंद्र सूद, विजय गुप्ता,बलजीत त्रिखा, सुनील गेरा,पुरुषोत्तम चौधरी, सुनील हांडा,वरुण जैन, संदीप सूद,जतिन सूद,राज सोलंकी, नरेंद्र महाजन, दिनेश रल्ली,गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी ,सोमनाथ शर्मा, वेद लुथरा, रमन शर्मा,ओम प्रकाश, हरमोहन मल्होत्रा, रोहित शर्मा, परवेश चड्ढा, बॉबी मक्कड़,जनक राज सिंगला,पवन पारिख, सतविंदर ठाकुर, राजेंद्र वालिया, आशुतोष गुप्ता,वरुण शर्मा,तुषार बांसल आदि शामिल थे।

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश