चुनावों में इस तरह के लोग भी चुनाव लड रहे है कि उन पर दहेज प्रताडना के आरोप हो और उनकी बहु आत्महत्या कर ले। ऐसी ही एक घटना मोहाली के आनंदपुर साहिब की है। जिसमें शिव सेना हिन्दुस्तान पार्टी की उमींदवार किरण जैन की बहु ने इस कारण फंदा लगा लिया क्योंकि बहु से बार बार पैसे मांगे जा रहे थे,जिस कारण वह इतनी दुखी हो गई कि उसने अपनी जीवन लीला ही स्मापत कर ली। मृृतक मिस्टी की मां किरण देवी ने बताया की पिछले महीने 22 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी की शादी भग्गू माजरा निवासी दीपक के बेटे केशव से की थी। वह लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। उनकी तरफ से राजनीतिक सलूक होने के कारण बार-बार परिवार को मारने की धमकी दी जा रही थी। किरण देवी ने बताया कि वह कल शाम को अपनी बेटी से मिलने गए थे। उसकी सास किरण जैन आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके से चुनाव लड़ रही है। बार-बार उसकी तरफ से उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी जा रही थी। जब वह मिलने गए तो बेटी से अकेले में उन्होंने मिलने नहीं दिया। वह लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। लेकिन उनके पास पैसा नहीं था। इसलिए वह अपनी बेटी के ससुराल पक्ष को पैसा नहीं दे पाए थे। इसके चलते अब यह हादसा हो गया है। मृतक महिला की मां किरण देवी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी आत्महत्या नहीं की है। यह उसके ससुराल पक्ष की तरफ से मारा गया है। वहीं जब पुलिस मौके की जांच करने के लिए उनके घर पर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ मिला है। अभी पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल में रखवा दिया है। इसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिवार की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—————-
बहु ने कर ली आत्म हत्या,सास लोक सभा की उमींदवार,पैसे मांगने का आरोप
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : पीजीआई में बड़े पैमाने पर भर्ती का ऐलान
Nadeem Ansari
पानीपत में इंजीनियर की हत्या, ठेकेदार पर इलजाम
Nadeem Ansari