Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
बड़ा मिशन, लंबा होम-वर्क : वर्ल्ड कैंसर केयर संस्था ने पंजाबभर में कुल12 हजार 783 गांवों के सर्वे का लक्ष्य रखा था। इनमें से 11 हजार गांवों तक संस्था पहुंच बना चुकी है। इसके अलावा पड़ोसी सूबों हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान के अलावा यूपी गुजरात, महाराष्ट्र तक संस्था का नेटवर्क बन चुका है।