watch-tv

बेटे का फर्ज निभाते बेटियों ने दी मां की चिता को अगिन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेटी बेटे के सामान होती है,इस इस कहावत को साबित कर फाजिल्का की दो बेटियों ने अपनी मां के अतिम संसकार की सारी रसमें भी की व मां की चिता को अगिन देकर समाज को दिखा दिया कि बेटियां कम नही होती। इस दृश्य को देखकर सभी लोग भावुक हो गए। दरअसल, स्थानीय अमर कालोनी निवासी श्रीमती नीलम गिल्होत्रा पत्नी नरेश गिल्होत्रा का शुक्रवार को देहांत हो गया। माता के निधन पर उनकी दोनों बेटियों गौरी गिल्होत्रा और आरती भठेजा ने मिलकर बेटे का फर्ज निभाया। दोनों बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान तक साथ गई। वहां हिंदू रीति रिवाज से बेटियों ने दिवंगत माता नीलम गिल्होत्रा का अंतिम संस्कार करवाया और बेटी आरती भठेजा द्वारा अपनी माता को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मुखाग्नि दी गई। लोगों का कहना है कि पुराने मान्यताओं से परे होकर बेटियों ने आज बेटों का फर्ज निभाया है। जिसने भी बेटियों को मां की अर्थी को कंधा देते हुए देखा उसकी आंखें भर आईं। दोनों बेटियों नीलम गिल्होत्रा व आरती भठेजा ने सिद्ध कर दिया कि वह न केवल अपने मां-बाप की बेटियां हैं बल्कि बेटे बनकर भी अपनी जिंमेदारी का समाज में निर्वहन भी कर सकती हैं।
—————-

Leave a Comment