श्री गोबिंद गौ धाम में भव्य भूमि पूजन 30 नवंबर :
लुधियाना 24 नवंबर । धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र श्री गोबिंद गौ धाम, हंबड़ा रोड में 25 वर्षों बाद विस्तार कार्य को लेकर 30 नवंबर को भव्य भूमि पूजन एवं शिला पूजन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है।
इसी क्रम में श्री गोबिंद गौ धाम के नवनियुक्त ट्रस्टी परवीन अग्रवाल (एमके), उद्योगपति अशोक गोयल, एडवोकेट सुतीक्ष्ण टंडन और चेयरमैन सुन्दर दास धमीजा ने आरती समूह के प्रमुख महेश मित्तल को औपचारिक निमंत्रण दिया। उन्होंने मित्तल से आग्रह किया कि सनातन संस्कृति में पूजनीय गौ माता की सेवा से जुड़े इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।
निमंत्रण स्वीकार करते हुए महेश मित्तल ने कहा कि “गौ सेवा हमारे धर्म और संस्कृति की आत्मा है। गौ धाम का यह विस्तार केवल एक भवन निर्माण नहीं, बल्कि समाज में सद्भाव, सेवा और सनातन मूल्यों को मजबूती देने वाला पुनीत कार्य है। मैं पूर्ण निष्ठा से इस आयोजन में शामिल होकर अपना योगदान देना सौभाग्य मानता हूँ।”

